अमेठी।हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी जिले में लगातार चल रही है। पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसी कैमरा लगवाया गया है। परीक्षा केंद्र पर लगा कैमरा मानिटरिंग सेल से जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है। गौरीगंज के राजकीय बालिका इंटर कालेज में मानिटरिंग सेल स्थापित किया गया है। जिले भर में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 83 केंद्र बनाए गए है। मानिटरिंग सेल के नोडल एवं जीआईसी अमेठी के प्रधानाचार्य अनुज मौर्य के नेतृत्व में 12 शिक्षक एवं कर्मचारी परीक्षा केंद्रों की आनलाइन निगरानी करेंगे। परीक्षा की शुरूआत से पहले सोमवार को मानिटरिंग सेल से विद्यालय के सीसी कैमरा को जाेड़ने का कार्य शुरू किया गया। मानिटरिंग सेल में तैनात कार्मिकों ने एक-एक कर परीक्षा केंद्रों के सीसी कैमरा को जोड़ने हुए आवाज की स्पष्टता की भी जांच की।
जिससे परीक्षा के दौरान होने वाली बातचीत की फुटेज के साथ सीसी कैमरा में आवाज रिकार्ड की जा सके। डीआईओएस रीता सिंह ने बताया कि परीक्षा को पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर तैयारी चल रही है। मानिटरिंग सेल व कंट्रोल रूम में नोडल के साथ ही सहायक कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।