नई दिल्ली। भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस वक्त चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, उनके रणजी ट्रॉफी ना खेलने को लेकर बवाल मचा हुआ है। उन्होंने दिसंबर 2023 से इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया था। उसके बाद उन्हें कोच राहुल द्रविड़ ने टीम में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा था। लेकिन ईशान ने मौजूदा समय में चल रही रणजी ट्रॉफी में भाग नहीं लिया। इस बात से वह काफी ट्रोल भी हो रहे हैं। लेकिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने ऐसा बिल्कुल नहीं किया। जो उन्होंने किया उससे तो फैंस उनके दीवाने हो गए।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार इंग्लैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन आखिरी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वह स्क्वाड में अपनी जगह नहीं बना पाए। ऐसे में मुकेश निराश नहीं हुए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की। बता दें कि मुकेश कुमार बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। बिहार और बंगाल के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने कमाल कर दिया। उन्होंने बिहार के बल्लेबाजी युनिट की धज्जियां उड़ा दी। मुकेश ने अपने 14 ओवर के स्पेल में 18 रन देकर 4 विकेट झटके। मुकेश ने रिशव राजेश सिंह, बिपिन सौरभ, साकिबुल गनी और वीर प्रताप सिंह का शिकार किया। वहीं मुकेश ने अब दूसरी पारी में भी पहला झटका बिहार को दिया है। वह शानदार लय में नजर आ रहे हैं। 30 साल के मुकेश कुमार ने अब तक भारत के लिए पिछले एक साल में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया है। उन्होंने अब तक 3 टेस्ट, 6 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 7, वनडे में 5 तो टी20 में 12 विकेट हैं।