उत्तरकाशी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वाधान में विकासखण्ड डुण्डा पट्टी गाजणा उपतहसील धौन्तरी के शहीद हमीर पोखरियाल रा०इ०का० श्रीकालखाल में बहुउद्देश्यीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र की जनता को विभिन्न विधिक विषयों पर अधिवक्ताओं व जिला बार एसोसिएशन उत्तरकाशी के माध्यम से विभिन्न कानूनी विषयों पर जनकारी दी गई साथ ही राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा तैयार सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तकों का भी निःशुल्क वितरण किया गया।
इस अवसर पर आम जनमानस को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व सीनियर सिविल जज श्वेता राणा चौहान ने अपने सम्बोधन में संविधान प्रदत्त अधिकारों एवं कर्त्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दूरदराज गांवों के लोगों को कोई समस्या है तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन कर निशुल्क कानूनी सहायता एवं अधिवक्ता की सेवा ले सकते हैं। विधिक सेवा प्राधिकरण में समाज के हर व्यक्ति की समस्या को सुना जाता है। उन्होंने साइबर क्राइम, नशा से बचाव एवं मोबाइल का सही इस्तेमाल के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने उपभोक्ता अधिकारों और कूड़ा प्रबंधन की जानकारी देते हुए लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई।
शिविर में ग्राम्य विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन, बाल विकास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण , राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए और विभागीय सेवाएं उपलब्ध कराई गई।
इस दौरान अध्यक्ष जिला बार संघ महावीर प्रसाद भट्ट, रिटेनर अधिवक्ता पामिता पैन्यूली, आशीष सेमवाल, अधिवक्ता लव नैथानी बीडीसी मेंबर राहुल ढौंडियाल, ग्राम प्रधान न्यू गांव संजय कुमार, प्रधान नैपड़ माता प्रसाद भट्ट, प्रधान भैंत मोहन लाल, प्रधान पोखरियाल गांव विजना देवी, नायब तहसीलदार शैलेंद्र सिंह नाथ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।