हनुमानगंज। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से 34 हजार करोड़ रुपये कि लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजना के तहत हनुमानगंज से फूलपुर तक जाने वाली मार्ग सहित जनपद के 22 सड़कों का वर्चुअल लोकार्पण हनुमानगंज में कुल लं,156,00 किमी तथा 142 करोड़ रुपये की लागत से बनी है।
कार्यक्रम का आयोजन दोनों विभागों के सौजन्य से किया गया। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल रहीं। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में डबल इंजन की सरकार ने प्रयागराज जिले को ढेर सारी सौगात दी है। जिसका लाभ यहां की जनता ले रही है। प्रधानमंत्री ने देश को विकसित भारत बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। फूलपुर विधायक प्रवीण पटेल व विधान परिषद सदस्य निर्मला पासवान ने भी अपने अपने विचार रखे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग मुकेश चंद्र शर्मा अधीक्षण अभियंता ग्रामीण हरेंद्र सिंह अरविंद तिवारी, प्रभात कुमार पांडेय रतनराज सिंह टीएन सिंह आदि मौजूद रहे।