कीर्तिनगर। कोतवाली कीर्तिनगर क्षेत्र में मफरुर/ईनामी चल रहे पंकज लाल उर्फ पंकज पंवार पुत्र राकेश लाल उर्फ राकेश पंवार निवासी ग्राम अमकोटी खण्डाह थाना व तहसील पौड़ी जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 30 वर्ष को जो कि वर्ष 2020 में कोविड-19 के दौरान न्यायालय के आदेशानुसार पैरोल पर रिहा था व जिसके द्वारा अपनी उपस्थिति समय से न्यायालय में नहीं करायी गयी थी, जोकि आज अपनी रिश्तेदारी में विवाह समारोह में आया था को थाना कीर्तिनगर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कराया गया। पुलिस टीम में अ0उ0नि0 मोहन प्रसाद रतूड़ी, हे0कानि0 20 ना0पु0 देवेन्द्र मौजूद रहे।