पौड़ी गढ़वाल(ब्यूरो)। लोकसभा निर्वाचन की मतगणना में शांति एवं कानून व्यवस्था और मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आज पुलिस लाईन पौड़ी में मतगणना ड्यूटी में नियुक्त सभी पुलिस बल की ब्रीफिंग किया गया। ड्यूटी में नियुक्त किया गया सभी पुलिस बल समय से प्रातः 4.30 बजे तक अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर आसपास के क्षेत्र को भली भांति चेक कर लेंगे। मतगणना स्थल व उसके आसपास के दायरे में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नही करने देंगे। मतगणना स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों जिनके पास परिचय पत्र है उनको ही अंदर जाने की अनुमति दी जाए और मतगणना हॉल में पार्टियों की ओर से नियुक्त गए पार्टी एजेंटों को किसी भी दशा में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, ब्रीफ़केस, ज्वलनशील सामग्री, माचिस, शस्त्र आदि सामग्री ले जाने की अनुमति न दी जाए। पार्टियों द्वारा नियुक्त किये गये एजेंट मतगणना हॉल में प्रवेश करने के बाद से रिजल्ट आने तक किसी भी दशा में बाहर नही आयेगें। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कक्ष एवं मतगणना परिसर में मोबाइल ले जाने की अनुमति (केवल मीडिया सेन्टर को छोडकर) किसी को भी नहीं होगी। मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग पूर्णतः वर्जित है। ड्यूटी के दौरान अपना आचरण निष्पक्ष रखें तथा अनावश्यक किसी भी विवाद से बचें। विवाद की स्थिति में अपने उच्चाधिकारियों के माध्यम से सम्बन्धित आर.ओ. को बतायेगे। मतगणना स्थल के चारों ओर 100 मीटर के घेरे को पैदल क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है। इस परिधि के अन्दर किसी भी प्रकार के वाहन को ले जाने की अनुमति ना दी जाय। समस्त पार्टी कार्यकर्ता एवं पार्टी एजेन्ट (पुरुष/महिला) जिनके पास मतगणना स्थल पर प्रवेश करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त सक्षम अधिकारी से अनुमति हो तो वे सभी अपनी चैकिंग जिस गेट से प्रवेश करेगें उन गेटों पर आवश्यक रूप से करवायेगे। अग्निशमन अधिकारी पौड़ी मतगणना स्थल पर 1 फायर टेण्डर मय आवश्यक उपकरणों सहित मतगणना समाप्ति तक बने रहेंगे। यातायात व्यवस्था में लगे कार्मिक भी यातायात प्लान के अनुसार वाहनों का संचालन करवायेंगे और वाहनों को भी निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करायेंगे ताकि जाम की स्थिति पैदा न हो। ब्रीफिग में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी, क्षेत्राधिकारी पौड़ी अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी आदि अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।