पौड़ी गढ़वाल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पारदर्शी, सकुशल एवं शान्ति पूर्ण संचालन हेतु पौड़ी पुलिस एवं प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी है। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा डिग्री कॉलेज कोटद्वार में यमकेश्वर, लैन्सडाउन एवं कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्त पुलिस/अर्द्धसैनिक बल जो कोटद्वार से रवाना होना है उसको आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयेः-
- उपस्थित समस्त बल को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारी प्राथमिकता स्वतंत्र,पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है, इसलिए पोलिंग बूथों पर ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारी/ कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निष्पक्ष ड्यूटी करेगें।
- मतदान केन्द्र तथा उसके समीप किसी भी राजनैतिक दल का चिह्न अथवा किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग न हो। मतदान स्थल के 100 मीटर की परिधि में केवल मतदाता व पूर्व में अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश करने दिया जाये।
- बूथों पर सुरक्षा हेतु नियुक्त किये गये समस्त बल सर्वप्रथम अपने ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर अपने पर्यवेक्षण अधिकारी का मोबाइल नंबर अवश्य अपने पास रखेगें।
- पोलिंग बूथ के अन्दर किसी भी व्यक्ति को मोबाईल ले जाने कि अनुमति किसी भी दशा में न दी जाये।
- सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने समकक्ष जोनल व सेक्टर पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सभी पोलिंग बूथों का निरीक्षण करेंगे।
- किसी भी उम्मीदवार या उसके एजेन्ट द्वारा किसी प्रकार का लालच या अन्य कोई खाद्य सामग्री दी जाती है तो उसे कतई स्वीकार न करें।
- ईवीएम की सुरक्षा करना सुरक्षा कर्मियों दायित्व है, लेकिन किसी भी स्थिति में ईवीएम को अपने कब्जे में नहीं लेंगे लेकिन ईवीएम की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगे। बूथों पर किसी भी प्रकार की भीड़ एकत्रित न होने दें, जो मतदाता अपना वोट डाल चुका है, उसे बूथ पर न रूकनें देंगे।
- सभी अधिकारी/कर्मचारी अनुशासन में रहकर ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे,नशे का सेवन नहीं करेंगे एवम किसी भी प्रकार की लापरवाही व अनुशासनहीनता करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उक्त ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी, क्षेत्राधिकारी पौड़ी अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी आदि जनपद पुलिस एवं अर्धसैनिक बल/अन्य राज्यों से आये पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।