लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा ) ने लोकसभा चुनावों के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। वहीं भदोही लोकसभा सीट तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ दी है। सपा पार्टी ने छह सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया जिसमे बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मिकी और लालगंज से दारोगा सरोज को उम्मीदवार बनाया है।
समाजवादी पार्टी ने 19 फरवरी को दूसरी लिस्ट जारी की थी। अखिलेश यादव ने सोमवार को 11 और प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए चुनाव की तरफ अपना अगला कदम बढ़ा दिया था। इन 11 प्रत्याशियों में कई अहम चेहरे थे। मिश्रिख लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आरके चौधरी, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल को टिकट दिया था। बहराइच से रमेश गौतम, चंदौली से वीरेंद्र सिंह और गोंडा से श्रेया वर्मा पर पार्टी ने दांव लगाया था।