पौडी गढ़वाल(ब्यूरो)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु आदतन अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना रिखणीखाल पर गैंगस्टर एक्ट के तहत सत्यपाल उर्फ गुड्डु पटवाल समेत 7 अन्य अभियुक्तगणों को पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। आज अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त हाल निवासी घराट मंदिर रोड लालपुर कोटद्वार निवासी सत्यपाल सिंह उर्फ गुड्डू को उसके घऱ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त सत्यपाल पटवाल आदतन अपराधी है। वह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है, जिसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्व में भी लाठी डण्डों से रिखणीखाल में स्थानीय लोगों व पुलिस के साथ मारपीट की गई थी। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस टीम में
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मणिभूषण श्रीवास्तव उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र थाना रिखणीखाल, मुख्य आरक्षी मुकेश व हेमन्त कुमार कोतवाली कोटद्वार, आरक्षी राजेश पोखरियाल व सौरभ भिडोला थाना रिखणीखाल शामिल हैं।