गोरखपुर(ब्यूरो)। आज समाजसेवी व् पुर्वांचल के प्रसिद्ध शामियाना व्यापारी स्व. अजय कुमार गर्ग ‘ मनोज जी’ के स्मृति दिवस (पुंड्यतिथि) पर विशाल भंडारा का आयोजन शिवम् गर्ग व् उनके परिवार द्वारा विगत वर्षो की भाती इस वर्ष भी महादेव झारखंडी मंदिर परिसर में किया गया,इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय जन व भक्त गण भंडारे का प्रसाद चखा।
ब्रह्मांड के सभी देवी देवता सभी का भला व् कल्याण करें ,उक्त उदगार रेलवे अधिकारी ई प्रदीप कुमार श्रीवास्तव व् रेलवे ऐक्टिविस्ट ई रंजीत कुमार ने व्यक्त किये।
अग्रवाल इवेंट ट्रस्ट के शिवम् जी व मुन्नी गर्ग ने भारी संख्या में उमड़े भक्तो का स्वागत किया व् सभी आगंतुओं को राम नामी अंगवस्त्र पहनाया, साथ ही साथ भारी संख्या में भक्तो के भंडारा चखाया।
इस अवसर पर प्रमुख मुन्नी गर्ग,शिवम् अग्रवाल,अनिल अग्रवाल,नूतन अग्रवाल ,विजय गर्ग ,सतीश जायसवाल
,छेदी लाल जायसवाल, संजय गर्ग, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. पी. के. श्रीवास्तव,,काजल किरण,सामाजिक चिंतक मंजीत कुमार (बाबु),डा किरन,डा अर्चना , स्मिता,मनीष चन्द ,स्मिता,अजय, कृष्ण कांत चौधरी,सहित हर वर्ग के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।