फतेहपुर(ब्यूरो)। फतेहपुर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए जनपद के अंदर जिला प्रशासन कार्य कर रहा है।जहां आपको बताते चलें कि जनपद के अंदर इन दिनों अवैध मादक पदार्थ बिक्री का सिलसिला लगातार जारी है जिसमें जिम्मेदार विभाग सबकुछ जानकर भी अनजान बना बैठा है और उसका कारण भी है समय पर मोटी रकम किसी न किसी के माध्यम से पहुंचा देना।जिसके चलते अवैध मादक पदार्थ के सेल्समैन जिला प्रशासन के भय से बेखौफ होकर धड़ल्ले से गांजा बेंचवाने का कार्य कर रहे हैं फिर चाहे शहर क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र।जनपद में भांग के लिए जितने भी ठेका निर्धारित हुए हैं उनमें अधिकतर ठेंको पर गांजा बेंचने का कार्य किया जाता है और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी छिपे परचूनों की दुकानों से गांजा बेचा जा रहा है और दुकानदार आराम से 50 से 100 रुपए तक की पुड़िया बनाकर रखते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में तो नाबालिक बच्चों के हाथों में भी यह पुड़िया पकड़ा दी जाती है जिस वजह से यह कहना गलत नहीं होगा कि देश के भविष्य को भी बिगाड़ने का कार्य जारी है।
जहां अगर देखा जाए तो जनपद में शहर क्षेत्र एवं कस्बों में नउवाबाग,पीरनपुर,रमवां,खागा ,छिवलहा, विजयीपुर,थरियांव,असोथर, बिंदकी,औंग,जहानाबाद,जोनिहा,नरैनी, लखनऊ बाईपास, गाजीपुर,सुकेती तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों से गांजा माफिया गांजा बेंच रहे हैं तथा आज के नवयुवकों को नशे की ओर धकेल रहे हैं।ऐसे गांजा माफियाओं पर जिम्मेदार विभाग भी कार्यवाही के नाम पर महज खानापूर्ति कर देता है और धन का चढ़ावा पाकर चुपचाप बैठ जाता है और गांजा माफिया के और भी हौसले बुलंद हो जाते हैं और स्थानीय थाना/चौकी एवं आबकारी विभाग के लोगों से भयमुक्त होकर गांजा बेंच रहे हैं।।