श्रीनगर गढ़वाल। वीर चन्द सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में भावी चिकित्सको एवं पैरामेडिकल डिग्री कोर्स कर रहे छात्र-छात्राओं एवं राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट के नर्सिग डिग्री कोर्स कर रहे छात्र-छात्राओं ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी “मतदाता शपथ” ली।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने दोनों संस्थानों में पहुंचकर मतदान की शपथ दिलाते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान करने तथा अपने गांव, मौहल्ले, नगर, शहर के सभी मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने हेतु एक जागरूक नागरिक की भूमिका अदा करने का संकल्प दिलाया गया। मतदान शपथ में दोनों संस्थानों से लगभग 572 से अधिक नव मतदाताओं के साथ ही संकाय सदस्यों, चिकित्सकों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।