उत्तरकाशी (ब्यूरो)। चारधाम यात्रा के मध्यनजर अग्नि सुरक्षा की दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में फायर सर्विस उत्तरकाशी की टीम द्वारा प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट व धर्मशालाओं का निरीक्षण कर वहां कार्यरत कर्मियों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई, होटल के कर्मचारियों को आग बुझाने का प्रशिक्षण तथा डेमो देकर एलपीजी सिलेंडर को बुझाने के तरीके तथा पेट्रोल,डीजल व तेल की आग को बुझाने के गुर सिखाये गए।