पौड़ी गढ़वाल। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़िगांव की कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक में वर्ष 2023-24 में स्वीकृत योजनाओं के सापेक्ष प्रगति का विवरण व शैक्षिक सत्र 2024-25 हेतु प्रस्तावित कार्यक्रमों पर चर्चा-परिचर्चा की। उन्होंने कहा कि डेटा मैनेजमेंट तथा ऑटिफिशियल इंटेलिजेन्स जैसे विषयों को नवाचार के रूप में शामिल करते हुए युवा पीढ़ी के भविष्य में आने वाली कठिनाईयों को कम किया जा सकता है। बैठक से प्राप्त निष्कर्षों और सुझावों को कार्यान्वित करने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान विद्यार्थियों की शैक्षिक और सह-शैक्षिक गतिविधियों में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के उपायों पर भी चर्चा की गई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़िगांव का 2023-24 में 57 लाख का बजट अनुमोदित हुआ था, जिसे विभिन्न प्रोग्राम, रिसर्च प्रशिक्षण, टेक्नोलॉजी सपोर्ट, वार्षिक अनुदान सहित अन्य में शतप्रतिशत बजट खर्च किया गया। वर्ष 2024-25 के लिए 72 लाख 40 हजार का बजट रखा गया है। इस मौके पर प्राचार्य डाइट स्वराज सिंह तोमर, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक नागेंद्र बर्तवाल, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी मौजूद थे।