कोटद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी की कांग्रेस कार्यालय में हुई एक बैठक में रुपेन्द्र सिंह नेगी को आगामी नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर कोटद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह माहरा को कांग्रेस कार्यालय कोटद्वार की ओर से भेजे गए पत्र में महानगर कांग्रेस ने रुपेन्द्र सिंह नेगी को कोटद्वार नगर निगम में मेयर के पद पर प्रत्याशी घोषित करने का आग्रह किया है। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण रावत, महावीर सिंह, कमल किशोर, राजा पंवार, गणेश नेगी, नीम अहमद, मनोज रावत, धीरेन्द्र बिष्ट, विजय रावत, राकेश आर्य आदि मौजूद थे।