लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन के बीच महामुकाबला होने जा रहा है। देश में कई सीटें ऐसी है जिन सीटों पर राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की खुद किस्मत दांव पर लगी है। वाराणसी से पीएम मोदी, लखनऊ से राजनाथ सिंह, वायनाड में राहुल गांधी, अमेठी में स्मृति ईरानी और अब अखिलेश यादव के नामांकन करने के बाद कन्नौज सीट हॉट सीट बन चुकी है। उधर अखिलेश यादव के एक बयान के बाद लगभग तय हो गया है कि यूपी के दो लड़कों की जोड़ी सिर्फ चुनाव प्रचारक तक ही नहीं बल्कि चुनावी मैदान में भी उतरेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूपी की अमेठी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। अखिलेश ने कहा कि अब तो यूपी में महफ़िल सजनी है।
दरअसल कन्नौज सीट से नामांकन करने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि नामांकन के दिन ही जनता ने तय कर दिया है कि सपा ऐतिहासिक मतों से रिकार्ड बनाने जा रही है। वहीं इस दौरान अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि सब आएंगे अब तो, अब तो महफ़िल यूपी में ही सजनी है। पत्रकारों ने अखिलेश के नामांकन के बाद प्रेस वार्ता के दौरान सपा मुखिया से सवाल करते हुए पूछा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी आप तो कन्नौज से आ गए हैं आपके दोस्त भी अमेठी से आने वाले हैं, यहां दोस्त का मतलब राहुल गांधी से जुड़ा था। जिस पर अखिलेश यादव ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया है। अखिलेश यादव के इस बयान के बाद यह माना जा रहा है कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 1 मई को अमेठी सीट से अपना नामांकन कर सकते हैं।