बसंत पंचमी इस बार 14 फरवरी, यानी वेलेंटाइन डे पर है। वेलेंटाइन डे पर शादियों को लेकर यूं भी क्रेज दिखता है। अब बसंत पंचमी भी इसी दिन है तो शादियों की संख्या काफी अधिक बढ़ गई है। इन सब के इतर 14 फरवरी को बारिश की संभावना भी है। ऐसे में जो लोग 13 और 14 फरवरी को शादियां कर रहे हैं वह अब बारिश से बचने के इंतजाम भी कर रहे हैं। हिंदू मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी अबूझ साया है। इस दिन मुहुर्त न मिलने की वजह से जहां शादियां नहीं होतीं वह भी शादियां करवा सकते हैं। यही वजह है कि बसंत पंचमी पर हर साल बड़ी संख्या में शादियां होती हैं। इस बार बसंत पंचमी और वेलेंटाइन डे का दुर्लभ संयोग बन रहा है। बैंक्वेट हॉल असोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार 13 और 14 फरवरी को 25 से 30 हजार शादियां हो सकती हैं। ज्योतिषाचार्य पंकज शास्त्री के अनुसार माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 13 फरवरी की दोपहर 2.41 बजे से हो रही है। बसंत पंचती 14 फरवरी को दोपहर 12.09 बजे तक रहेगी। बसंत पंचमी की पूजा इसी वजह से 14 फरवरी को होगी। लेकिन जो लोग 13 तारीख की रात में शादी करेंगे वह शादी भी बसंत पंचमी में ही माना जाएगा। द्वारका सेक्टर-7 के बैंक्वेट हॉल संचालक वरुण गुप्ता ने बताया कि इस बार 13 और 14 दोनों दिन लगभग एक जैसी बुकिंग है। यूं भी अब शादियों के मुहुर्त 5 मार्च तक ही बचे हैं। र दिन की काफी अच्छी बुकिंग है। कई लोग जो पहले स्नैक्स के स्टॉल बाहर लगवा रहे थे, अब वह बारिश का पूर्वानुमान देखते हुए उसे अंदर करवाने पर जोर दे रहे हैं। जनकपुरी के बैंक्वेट हॉल संचालक प्रेम प्रकाश ने भी बताया कि जनवरी से मार्च तक होने वाली शादियों में ओपन स्पेस दोपहर के समय पूरी तरह यूटीलाइज होता है। लेकिन 13 और 14 फरवरी को बारिश का अंदेशा होने की वजह से जिन लोगों ने पहले बाहर इंतजाम करवाए थे वह भी अब इंडोर व्यवस्था चाहते हैं।