टिहरी गढ़वाल। कीर्तिनगर ब्लाक के रा० इं ०का० नागराजाधार कड़ाकोट में एन इनिशिएटिव टच योर सोल संस्था (नई दिल्ली) की संस्थापक मधु चौधरी एवं उनके सहयोगियों पारुल अरोड़ा एवं नीरद कौशल के द्वारा विद्यालय परिवार, छात्र/ छात्राओं एवं अभिभावकों के साथ बैठक कर छात्र/छाताओं के शैक्षिक उन्नयन, हेतु विद्यालय में उपलब्ध एवं आवश्यक संसाधनों के विषय में चर्चा की गई। यह संस्था विगत कई वर्षों से उत्तराखण्ड में अपने उद्देश्य “कोई भी बच्चा गरीबी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे” को पूर्ण करने के लिए प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में आवश्यक संसाधनों की आपूर्ती, अच्छे स्वास्थ्य के लिए चिकित्सा सिविरों का आयोजन कर रही है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विजय मोहन गैरोला के प्रस्ताव पर उक्त संस्था ने, रा० ई. का. नागराजाधार कडाकोट में छात्र हित में कार्य करन का बीड़ा उठाया है। इस अवसर पर रा० शि०संघ के ब्लाक अध्यक्ष सतीश बलूनी, पी.टी.ए. अध्यक्ष बलवीर सिंह रावत, एस एम अध्यक्ष जयवीर सिंह रतूड़ी व सभी अभिभावक उपस्थित थे।” 67वें नेशनल स्कूल गेम्स फुटबॉल चैंपियनशिप जो कि बिहार (छपरा) में आयोजित हुई थी, इस चैंपियनशिप टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली तीन छात्राओं कु०अंजली कक्षा 9 कु०सोमिया कक्षा 9 कु०कोमल कक्षा 8 व अजय जैन मुख्य मैनेजर टीम उत्तराखंड को टच योर सोल संस्था की संस्थापक मधु चौधरी व विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विजय मोहन गैरोला द्वारा सम्मानित किया गया।
विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक पी. एस कठैत, सरला रावत, रवीन्द्र भहट, मानवेन्द्र पंवार, अर्जुन रावत सरिता सहित सभी शिक्षकों ने संस्था के सदस्यों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन:महेन्द्र कठैत प्रवक्ता व सुमन लाल स०अ० के द्वारा संयुक्त रूप ले किया गया।