कोटद्वार(ब्यूरो)। नगर निगम कोटद्वार, तहसील प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने आज कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। संयुक्त टीम द्वारा आज गोखले मार्ग और स्टेशन रोड से अतिक्रमण हटाया गया। नगर निगम द्वारा अतिक्रमणकारियों से चालान के रुप में 11 हजार रुपए वसूल किए गए। इस दौरान अधिकांश व्यापारियों द्वारा टीम को देखकर सड़क पर रखा सामान दुकान में अंदर रख दिया गया। नायाब तहसीलदार ने निगम की टीम को उन दुकानदारों के भी चालान काटने के निर्देश दिए। अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ व्यापारियों द्वारा टीम के सामने अपनी समस्याएं भी रखी गईं। गंगा दत्त जोशी मार्ग पर अतिक्रमण की टीम के पहुंचने से पहले ही वहां के व्यापारियों को सूचना मिल जाने पर व्यापारियों ने सड़क पर किया गया अतिक्रमण खुद हटा लिया। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के अनुसार आज संयुक्त टीम बनाकर चलाए गए अभियान के तहत 11 हजार रुपए के 22 चालान काटे गए। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। सड़क पर अतिक्रमण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।