कोटद्वार(ब्यूरो)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बैराज बाईपास तिराहे के पास से अभियुक्त आईडीपीएल, रिषिकेश निवासी राजेश कुमार को 114 ग्राम चरस एवं अभियुक्त हिम्मत सिंह को 151 ग्राम अवैध चरस के साथ स्कूटी में परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक राज विक्रम, अपर उपनिरीक्षक सुशील सीआईयू शामिल थे।