श्रीनगर गढ़वाल। सुभाषचंद्र बोस हास्टल श्रीनगर में 50 बच्चो का हेल्थ चैकअप, नेत्र चैकअप के साथ- साथ 50 बच्चो का ब्लड ग्रुप जांच की गई। करीब 15 बच्चों को बुखार व उल्टी की शिकायत पर दवाई दी गई। भाजपा खिर्सू मंडल अध्यक्ष की सूचना पर मेडिकल कालेज की टीम पहुंची।
टीम मे प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ सीएमएस रावत, नेत्र रोग विशेषज्ञ असिस्टैंट प्रोफेसर डॉ दिनेश सिंह, ब्लड सेंटर के टैक्नीशियन, मंडल अध्यक्ष (खिर्सू ) भाजपा रमेश मंद्रवाल, जिला अध्यक्ष (व्यापार मंडल) वासुदेव कंडारी , अध्यापक- अध्यापिकाओ के साथ हास्टल स्टाफ उपस्थित रहे।