श्रीनगर गढ़वाल । वर्ड ओरल हेल्थ डे के अवसर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में दंत रोग विभाग में नि:शुल्क डेंटल ओपीडी का आयोजन किया गया। जिसमें 72 से अधिक मरीजों ने पहुंचकर अपने दांतों का चेकअप कर दांतों की बेहतर सुरक्षा के टिप्स लिये। जबकि 57 मरीजों ने नि:शुल्क हाईजीन प्रोसेस (स्केलिंग) ट्रीटमेंट कराया गया। वर्ड ओरल हेल्थ डे पर दांतों की सफाई से लेकर दांतों की सुरक्षा के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए लगाये गये कैंप की लोगों द्वारा सराहना की गई।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएम रावत के निर्देशन में आयोजित कैंप का उद्घाटन बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में दंत संबंधी रोग से पीड़ित हरके मरीजों को बेहतर इलाज दिया जाता है। वर्ड ओरल हेल्थ डे के अवसर पर अस्पताल में नि:शुल्क कैंप लगाया गया था। जिसमें कई लोगों ने पहुंचकर दांतों की सफाई कराने से लेकर दांतों की सुरक्षा के संदर्भ में डॉक्टरी परामर्श लिया। दंत रोग विभाग के एचओडी डॉ. अरूण गोयल ने बताया कि कैंप में 72 से अधिक मरीज पहुंचे थे, जिसमें 57 मरीजों का नि:शुल्क स्केलिंग ट्रीटमेंट दिया गया। इसके साथ ही लोगों को दांतों की सुरक्षा से लेकर दांतों को कैंस स्वस्थ्य रखे इस संदर्भ में परामर्श दिया गया। डॉ. गोयल ने बताया कि दांतों में सड़न यानी कैविटी की समस्या न सिर्फ आपकी मुस्कान फीकी कर देती है बल्कि कई बार कम उम्र में ही दांतों से हाथ धोना पड़ जाता है। ऐसे में कैविटी की स्थिति तक दांत न पहुंचे इसके लिए अपने रुटीन में रोज दो बार टूथब्रश, रोज फ्लॉस करे, खाने के बाद कुल्ला करना, प्रिजर्वेटिव्स या पैक्ड डाइट से बचें, सीलेंट की कोटिंग, इस्तेमाल करें माउथवॉश, शुगर फ्री च्वीइंग गम जैसे सात आदतों को हमेशा करे। इस मौके पर दंत विभाग की डॉ. साईकिरन, डॉ. गौरव, डॉ. श्वेता ने कहा कि अच्छे टूथपेस्ट और टूथब्रश का प्रयोग करें फ्लोराइड टूथपेस्ट और मुलायम ब्रिस्टल वाले टूथब्रश का प्रयोग करें। अच्छी तकनीक का इस्तेमाल करें अपने टूथब्रश को अपने दांतों से हल्के कोण पर पकड़ें और आगे और पीछे करते हुए ब्रश करें। अपने दांतों की भीतरी और चबाने वाली सतहों और जीभ पर ब्रश करना न भूलें ,तेजी से न रगड़े,वरना आपके मसूड़े क्षोभित हो सकते हैं। इस मौके पर संजय सिंह, नीलम आदि ने सहयोग दिया।