
विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल। विकास खंड खिर्सू का सभागार सोमवार को लोक-संस्कृति के रंगों से सराबोर रहा,जब युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में देवभूमि की परंपराएं गीत-संगीत के सुरों में गूंज उठीं। इस अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न ग्राम सभाओं से आई महिला मंगल दलों ने ऐसी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं कि पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अनिल भंडारी ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा आज के इस बदलते युग में लोकसंस्कृति ही हमें हमारी जड़ों से जोड़े रखती है। हमारी मातृशक्ति ने इस परंपरा को जीवित रखा है,जो सराहना के योग्य है। युवा पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति को आत्मसात कर आगे बढ़ना होगा यही सच्ची देशभक्ति है। लोकगीत प्रतियोगिता में ग्रामसभा कोठगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,जबकि लोकनृत्य में ग्रामसभा बुदेशू की टीम ने अपनी झूमती-थिरकती प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया और प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता दलों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में युवाओं के उत्साह और महिला मंगल दलों की ऊर्जावान भागीदारी ने यह सिद्ध कर दिया कि खिर्सू क्षेत्र न केवल शिक्षा और विकास में अग्रणी है, बल्कि सांस्कृतिक चेतना का भी केंद्र बना हुआ है। इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख नितिन रावत,खंड विकास अधिकारी हरेंद्र कोहली,युवा कल्याण अधिकारी कुमारी साक्षी,सहायक विकास अधिकारी कुंदन सिंह पुंडीर,समाज कल्याण अधिकारी पंकज मैदोली,क्षेत्र पंचायत सदस्य रीना रावत,प्रधानगण और अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक प्रमुख अनिल भंडारी और अधिकारियों ने समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। पूरे दिन खिर्सू सभागार में लोकगीतों की गूंज,पारंपरिक वेशभूषा की झलक और लोकनृत्य की थिरकन ने देवभूमि की असली आत्मा को उजागर किया। यह आयोजन साबित करता है कि आधुनिकता की दौड़ में भी हमारी संस्कृति,परंपरा और लोक जीवन की जड़ें आज भी जीवंत हैं।