विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। गढवाल मंडलीय नशा उन्मूलन नोडल अधिकारी अखिलेश चन्द्र चमोला के दिशा निर्देशन में अलकनंदा कमांडर टैक्सी समिति *श्रीनगर गढ़वाल में नशा उन्मूलन के संदर्भ मे कार्य शाला आयोजित हुई। नोडल अधिकारी अखिलेश चन्द्र चमोला ने अपने उद्बोधन में कहा कि नशा हम सबके लिए एक अभिशाप है।
जिसका कि समाज में आम प्रचलन है।हम जानते हैं कि मानव ही इस धरती पर सबसे बुद्धिमान और शक्तिशाली है। अपने जीवन को सुखमय बनाने के लिए हर संभव प्रयास करता है। लेकिन दुर्भाग्य वश सुसंगति का शिकार हो जाता है।नशा उन्मूलन नशा को दूर करने की एक महत्वपूर्ण मुहिम है।जिसका लक्ष्य आम जनमानस को नशे से दूर करना है। नशे का सेवन करने से बचाव ,उसे दूर करने के साथ ही स्वस्थ और सकारात्मक शैली को प्राथमिकता देना है।नशे के कारण पूरा शरीर बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। ये सब जानते हुए भी हम नशे का सेवन करते हैं।तो हम स्वयं जिम्मेदार हैं। अलकनंदा कमांडर टैक्सी समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत तथा सचिव लक्षमण सिंह नेगी ने नोडल अधिकारी चमोला का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए कहा कि नशा के संदर्भ में श्री चमोला ने बैनर और प्रेरक प्रसंगो के माध्यम से नशा उन्मूलन के संदर्भ में सारगर्भित जानकारी दी है।इस तरह के प्रेरक प्रसंगों को सुनने से आम जनमानस नशा का सेवन करना बन्द कर देगा। वास्तव में अगर हम अपने परिवार और रिश्तों से प्यार करते हैं तो नशा करना हमें बिलकुल छोड़ देना चाहिए। नशे के बारे में दूसरों को भी बताना चाहिए।ताकि आप, समाज, रिश्ते नाते, और परिवार नशा मुक्त हो सके। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह चौहान, सहसचिव अनुराग बर्तवाल, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा, संरक्षक भूपेन्द्र कठैत ने भी मुख्य रूप से अपने विचार रखे।सरोप सिंह, राजपाल सिंह, रघुबीर सिंह, प्रवीन विष्ट, शैलेन्द्र, पंकज,अमन, बिक्रम, अरबिंद,मनबर,मनौज, सुनील,उमेद सिंह, दिनेश आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।