कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में तेलंगाना की युवती पैराग्लाइडिंग करते हुए मकान की छत पर गिरकर मौत हो गई पैराग्लाइडिंग हादसे में पाइलट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पैराग्लाइडिंग हादसे को लेकर एसडीएम ने मजिस्ट्रेट को जांच के आदेश दे दिए हैं जबकि डोभी पैराग्लाइडिंग साइट में अगले आदेशों तक पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी है।पर्यटक महिला की। शव की पहचान 26 वर्षीय नव्या पत्नी पी साई मोहन मकान नंबर 173 शिल्पा बी रुंदावना कालोनी जहीराबाद जिला सांगा रीडी तेलंगाना के रूप में हुई है।