विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । भारती श्रमजीवी राष्ट्रीय पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय सम्मेलन जो अगले माह 15से 25 दिसंबर 2025 होना निश्चित है जिसमे देशमहामहीम उपराष्ट्रपति सिरकत करेंगे इसी मुद्दे को लेकर भारती श्रमजीवी राष्ट्रीय पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रवीर गायत्री ने जिला पोड़ी के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र गौड़,पत्रकार गबर सिंह भण्डारी सहित् पत्रकारों के गहन मंत्रणा की । संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गायत्री ने कहा कि पत्रकारीता के क्षेत्र मे जुड़े हुऐ लोग जनसरोकारों के मुद्दों को बखूबी उठाते हैं लेकिन वास्विक तौर पर पत्रकारों के साथ लगातार हो रहा भेदभाव एवं अपराधीक घटनायें होने पर भी समाज की तरफ से कोई आवाज नही उठाई जाती हैंं।
उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है इसी मुद्दे को लेकर हमे एक मंच एक बैनर तले आना होगा जिससे हम मजबूत संगठन खड़ा करसकें। इन्ही बातों को लेकर आगामी दिसंबर माह मे होनीवाले सम्मेलन मे महामहिम उपराष्ट्रपति के समुख रखा जायेगा । सम्मेलन मे पूरे देश,विदेश से राज्यों से लगभग दो हजार से जादा पत्रकारों के आने की सम्भावना जताई जारही है। जिसमे सुबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे।पत्रकार संगठन के जिलाअध्यक्ष देवेन्द्र गौड़ ने कहा कि वास्तविक तौर पर हमे हरहाल मे एकजुटता दिखाने समय आगया है आपसी मनमुटाव, छोटे बड़े बेनर अखबार,चैनलों को दरकिनार कर संगठन को मजबूती से आगे बढाना होगा। ताकि राष्ट्र,प्रेदश और जिला स्तर पर मजबूत संगठन खड़ा.कर सकें। जिसमे पत्रकार गबर सिंह भण्डारी ने संगठन के विचारों का समर्थन करते हुऐ एकजुटता के साथ आगामी राष्ट्रीय सम्मेलन सफल बनाने का कृतसंकल्प लिया है।