विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा जागरूकता से जुड़े कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभाग की ओर से पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता के साथ-साथ सीएमई (CME) एवं जागरूकता रैली भी निकाली गई।कार्यक्रम में डॉ. विनिता रावत, डॉ. सतीश, डॉ. कैलाश गैरोला, डॉ. जय कुमार, डॉ. राजेंद्र शर्मा, डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. प्रियंका गुप्ता तथा डॉ. सुनीता पंडिता उपस्थित रहे।सीएमई सत्र के दौरान डॉ. सुरेंद्र सिंह ने एड्स बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ. सूर्याकांत ने एड्स की डायग्नोसिस पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। डॉ. राजेंद्र शर्मा ने एड्स के इलाज और आधुनिक उपचार पद्धतियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में एमबीबीएस एवं पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर उत्साह प्रदर्शित किया। इन सभी गतिविधियों का उद्देश्य एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को सही जानकारी प्रदान करना था।