विजय बहुगुणा
पौड़ी गढ़वाल(ब्यूरो) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के तत्वावधान में सिविल जज (सी0जे0डी0)/सचिव डीएलएसए नाजिश कलीम की अध्यक्षता में सतपुली क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं जन-जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सतपुली में आयोजित कार्यक्रम में खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, औषधियों की उपलब्धता एवं सुरक्षा से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा उपभोक्ताओं को सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण खाद्य एवं औषधि सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
इसके उपरांत “मानसिक स्वास्थ्य दिवस” के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए तनाव, अवसाद व नशे जैसी समस्याओं से निपटने हेतु कानूनी व चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, तथा “सुरक्षित दवाएं-सुरक्षित जीवन” और
“जेनेरिक ड्रग्स इफेक्टिव इकोनॉमिक एंड एसेंशियल” जैसे अभियानों की जानकारी दी गई।
इसके पश्चात सचिव डीएलएसए नाजिश कलीम के नेतृत्व में सतपुली नगर क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान औषधियों के स्टॉक, दवाओं के रखरखाव एवं बिलिंग व्यवस्था की जांच की गई। इस दौरान किसी भी प्रकार की अवैध या समाप्ति तिथि की दवा न पाई जाने की पुष्टि की गई।
आयोजित कार्यक्रम में सिविल जज जूनियर डिवीजन सतपुली नेहा, अपर चिकित्सा अधिकारी आशीष गुसाईं, पुलिस उप निरीक्षक सोहनलाल, औषधि निरीक्षक सीमा बिष्ट, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रचना लाल, पूर्ति निरीक्षक राखी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।