श्रीनगर गढ़वाल (ब्यूरो)। बेस चिकित्सालय में बुधवार को यूरोलॉजी की ओपीडी में 23 मरीजों ने पहुंचकर यूरोलॉजिस्ट डॉ. हरेन्द्र गुप्ता से चेकअप कराया गया, जबकि परामर्श लिया। डॉ. गुप्ता ने मंगलवार को यूरोलॉजी से संबंधी बीमारी के सात मरीजों के ऑपरेशन किये।
यूरोलॉजिस्ट डॉ. हरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि यूरोलॉजी संबंधी बीमारी के रूद्रप्रयाग, चमोली और श्रीनगर क्षेत्र से लोग पहुंच रहे है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को सात मरीजों के ऑपरेशन किये। जबकि बुधवार को ओपीडी में 23 से अधिक मरीजों को चेकअप करने के साथ ही सलाह एवं परामर्श दिया गया। जिसमें यूरोलॉजिस्ट डॉ. हरेन्द्र गुप्ता के साथ सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की टीम द्वारा सहयोग दिया गया।