रुद्रप्रयाग(ब्यूरो)। जनपद भ्रमण पर पहुंचे उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मंत्री वन, तकनीकी शिक्षा, भाषा एवं निर्वाचन उत्तराखण्ड सरकार ने रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा पहुंचकर वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। उनके द्वारा अधिकाधिक वृक्षारोपण किये जाने एवं वनो के संरक्षण पर जोर दिए जाने हेतु उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन विकास पुण्डीर, उपनिरीक्षक ठाकुर सिंह रावत सहित अन्य अधिकारीगण व पुलिस कार्मिक उपस्थित रहे।