श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज मे एनएमसी की ऑब्जर्वरशिप में 9 से 11 सितंबर तक तीन दिवसीय “बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन” ( बी.सी.एम.ई.) प्रशिक्षण आयोजित होगा। जिसके लिए मेडिकल कालेज प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर दी है। प्रदेश स्तरीय ट्रेनिंग में हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के विभिन्न मेडिकल कालेजों के संकाय सदस्य प्रतिभाग करेगे। ट्रेनिंग के जरिए संकाय सदस्य टीचिंग लर्निंग मैथड इन मेडिकल एजुकेशन की आधुनिक तकनीकी से रूबरू होगे।
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के विषय विशेषज्ञ डर्मेटोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो दीपक डिमरी, ब्लड बैंक विभागाध्यक्ष प्रो. दीपा हटवाल, फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो किगशुक लाहौन, बायोकेमेस्ट्री विभागाध्यक्ष प्रो कैलाश गैरोला, प्रो अनिल द्विवेदी, फोरेंसिक मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ निरंजन विभागाध्यक्ष, डॉ पवन बट्ट एसोसिएट प्रोफेसर पैथोलाजी, डॉ जानकी विभागाध्यक्ष कम्यूनिटी मेडिसिन व अन्य है रिसोर्स पर्सन रहेगे। प्रदेश के माननीय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मन्त्री डा धन सिंह रावत जी के निर्देशो का अक्षरशः पालन कर उक्त ट्रेनिंग हो रही है। मन्त्री जी के स्पष्ट निर्देश है कि फैकल्टी, चिकित्सको, नर्सिंग स्टाफ व लैब टैक्नीशियन को कान्फ्रेंस, बर्कशाप, सिम्पोजियम, प्लेनरी सेशन व ट्रेनिंग के माध्यम से सतत् अपग्रेड करते रहना है, ताकि छात्र व मरीजों को और बेहतर सुविधा मिले और यह ट्रेनिंग नियमित अन्तराल पर आयोजित होगी। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही ना हो, यह भी ध्यान रखा जाना है।