श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर बेस अस्पताल में देर शाम एक गुलदार (तेंदुआ) के धमकने से मरीजों और अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बेस अस्पताल श्रीकोट में सोमवार देर शाम एक गुलदार चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अस्पताल में गुलदार के आने की सूचना फैलते ही मरीज, तीमारदार और कर्मचारी दहशत में आ गए।
अस्पताल में मरीज सीटी स्कैन कराने जा रहा था तब उसने गुलदार देखा। गुलदार को देखते ही वह दहशत में आ गया। चंद कदमों की दूरी पर ही गुलदार को घूमते हुए देख अस्पताल में गुलदार के होने का शोर मचा दिया। अस्पताल में गुलदार आने की खबर सुनते ही सभी लोग डर गए। मेडिकल स्टाफ ने तत्काल लोगों को सतर्क किया। अस्पताल प्रशासन ने गुलदार के अस्पताल परिसर में होने की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे अस्पताल में सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि गुलदार नहीं दिखाई दिया लेकिन अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील भी की गई है। साथ ही कहीं पर भी गुलदार दिखाने पर लोगों से वन विभाग को सूचना देने की अपील भी रेंजर ललित मोहन नेगी ने की है। बेस अस्पताल में गुलदार के आने की खबर आग की तरफ फैल गई और लोग दहशत में आ गए। वहीं मेडिकल कॉलेज में सुबह आठ बजे से नौ बजे के बीच की सभी कक्षाओं को अग्रिम आदेशों तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। श्रीनगर के खिर्सू क्षेत्र में पिछले दिनों गुलदार का आतंक छाया हुआ था। तीन और चार फरवरी को खिर्सू में गुलदार ने दो बच्चों को मार दिया था। इसके चलते खिर्सू में तीन दिनों तक नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया था। अस्पताल में गुलदार दिखने के 24 घंटे पहले ही एक गुलदार को पिंजरे में कैद किया गया था, लेकिन अब अस्पताल के ब्लड कलेक्शन यूनिट में दिखे गुलदार ने वन विभाग में भी हड़कंप मचा दिया है।