
कोटद्वार(ब्यूरो) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जनपद के कोटद्वार में चिल्लरखाल-पाखरो मोटर मार्ग पर निर्मित मालन पुल के सुरक्षात्मक कार्य का लोकार्पण सहित सात निर्माण कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बुनियादी सुविधाओं पर विशेष फोकस कर रही है। इस मौके पर उन्होंने विकासखण्ड दुगड्डा के मेरठ-पौड़ी राजमार्ग के कि०मी० 138 से लालपुर-कलालघाटी-नयाबाद-पुराना कोटद्वार-हरिद्वार मोटर मार्ग का डी०बी०एम० एवं बी०सी० द्वारा सुदृढीकरण कार्य सहित पांच घोषणाएं की। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत अन्य 6 घोषणाओं को परीक्षण के बाद सहमति देने की बात कही।
सोमवार को कोटद्वार-भाबर क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज मोटाढ़ाक में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सात निर्माण परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया। उन्होंने जनता को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए कहा कि मेरी प्रबल इच्छा थी कि कोटद्वार आकर मालन पुल का लोकार्पण करता, लेकिन मेरे पूर्व से ही निर्धारित कार्यक्रम थे इसलिए मैं कोटद्वार की जनता के बीच उपस्थित नहीं हो पाया। साथ ही उन्होंने कहा कि पुल बनकर तैयार हो गया और जनता को जल्दी से जल्दी सुविधा मिले इसलिए इसमें देरी करना उचित नहीं था। उन्होंने कहा कि पुल का निर्माण एक वर्ष की अवधि में पूरा किया गया और धनराशि भी बचायी गयी थी। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक सहित पुल के निर्माण कार्य को पूरा करने में जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि भीषण आपदा में जब पुल क्षतिग्रस्त हो गया था तो उन्होंने इसका निरीक्षण करते हुये संकल्प किया था कि जल्दी से जल्दी पुल को यातायात के लिये बना दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व सहयोग से आज हमारा राज्य प्रतिदिन नये आयाम प्राप्त कर रहा है और विकास की ऊंचाई को छू रहा है। प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, रेल एवं हवाई कनेक्टिविटी से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है। इसी क्रम में कोटद्वार के विकास के लिये भी कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम किया जा रहा है। कोटद्वार में जहां एक ओर नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत 135 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा है, वहीं दूसरी ओर 691 करोड़ की लागत से कोटद्वार में चार लेन बाईपास और कोटद्वार-नजीबाबाद डबल लेन सड़क का निर्माण भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार-पौड़ी-श्रीनगर सड़क को भी अब डबल लेन में अपग्रेड किया जा रहा है। जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कोटद्वार रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया जा रहा है। अब सिद्धबली-कोटद्वार से दिल्ली तक नई ट्रेन सेवा शुरू हो चुकी है। इसके अतिरिक्त कोटद्वार में अस्पताल और बस स्टैंड टर्मिनल का भी निर्माण चल रहा है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिये लिये हमने कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर विद्यालय के लिये भूमि हस्तांतरित कर दी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ही वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसी का परिणाम है कि नीति आयोग भारत सरकार की एसडीजी रिपोर्ट में सतत् विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में उत्तराखंड देश में पहले नंबर पर है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने में हम अग्रणी राज्य बनकर उभरे हैं। हमने एक वर्ष में बेरोजगारी दर 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को पीछे छोड़ दिया है। कहा कि हमने प्रदेश में लैंड जिहाद, थूक जिहाद, लव जिहाद जैसी घृणित मानसिकताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है। प्रदेश में जनता की भावनाओं के अनुरूप हमने एक सख़्त भूकानून लागू कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सख़्त नकल कानून लागू कर नकल माफियों की रीढ़ तोड़ने का काम किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप पिछले तीन वर्षों में 23 हजार से भी अधिक युवाओं को नौकरी दी है। उन्होंने कहा कि युवाओं के विश्वास और योग्यता के साथ खिलवाड़ न हो पाये, इसके लिये 100 से अधिक नकल माफियाओं को जेल के सलाखों के पीछे भेजा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचाररूपी की दीमक को जड़ से समाप्त करने के लिये हम जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि पिछले 03 वर्षों में 200 से अधिक भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा है।
विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खंडूडी ने कहा कि कोटद्वार में मुख्यमंत्री के सहयोग से लगातार विकास कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने क्षतिग्रस्त मालन पुल का कार्य भी तेजी से पूरा किया गया है और जनता के लिए पुल खोल दिया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से क्षेत्र के विकास लिऐ महत्वपूर्ण घोषणाएं करने का अनुरोध किया।
इस मौके पर नगर निगम कोटद्वार मेयर शैलेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, उपजिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह सैनी, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।
इन योजनाओं का हुआ लोकार्पण
26 करोड़ 75 लाख 95 हजार की लागत से चिल्लरखाल-सिगड्डी-कोटद्वार-पाखरो मोटर मार्ग पर मोटाढाक के निकट मालन नदी पर 325 मीटर स्पान के पूर्व निर्मित आरसीसी वाॅयडेड स्लैब सेतु का सुरक्षात्मक कार्य,
4 करोड़ 50 लाख 19 हजार की लागत से चिल्लरखाल-पाखरो मोटर मार्ग के 12 किलोमीटर में स्थित 385 मीटर स्पान के सुखरौं पुल का सुरक्षात्मक कार्य,
2 करोड़ 10 लाख 40 हजार की लागत से कौड़िया मोटाढाक मोटर मार्ग पर बीईएल के निकट सुखरों नदी पर 300 मीटर स्पान डबल लेन पुल का सुरक्षात्मक कार्य,
2 करोड़ 36 लाख 87 हजार की लागत से खोह नदी में स्थित 90 मीटर स्पान ग्रास्टनगंज पुल के सुरक्षात्मक कार्य,
2 करोड़ 70 लाख 20 हजार की लागत से खोह नदी में स्थित 100 मीटर स्पान गूलर पुल के सुरक्षात्मक कार्य,
4 करोड़ 87 लाख 20 हजार की लागत से खोह नदी पर 100 मीटर स्पान आरसीसी गार्डर पुल के सुरक्षात्मक कार्य
और 18 करोड़ 25 लाख 35 हजार की लागत से निर्मित चिल्लरखाल-सिगड्डी-कोटद्वार-पाखरो मोटर मार्ग के किलोमीटर 1-12 में सुदृढ़ीकरण कार्य।
मुख्यमंत्री की घोषणाएं
1- विकासखण्ड दुगड्डा के मेरठ -पौड़ी राजमार्ग के कि०मी० 138 से लालपुर-कलालघाटी-नयाबाद-पुराना कोटद्वार-हरिद्वार मोटर मार्ग का डी०बी०एम० एवं बी०सी० द्वारा सुदृढीकरण कार्य कराया जायेगा।
2- कोटद्वार में खड़क सिंह के घर से रजनी देवी के घर तक तथा चिल्लर खाल तिराहे से लोकमणिपुर की ओर बहादुर सिंह के घर तक सिगड्डी नगरीय पेयजल योजना में पाइपलाईन बिछाने का कार्य किया जायेगा।
3- सिंचाई खण्ड दुगड्डा के कोटद्वार क्षेत्रातंर्गत के मालन फीडर की मरम्मत एवं सुरक्षात्मक कार्य किया जायेगा।
4- कोटद्वार में मालन नदी पर निर्मित बायी मालन नहर के साइफन सिल्ट इजेक्टर एवं आउटलेट वेल की मरम्मत एवं सुरक्षात्मक कार्य किया जायेगा।
5- राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि (एस०डी०एम०एफ०) क्षेत्रातंर्गत कोटद्वार में खोह नदी के बांये तट पर स्थित ग्राम बिशनपुर की बाढ़ सुरक्षा का कार्य किया जायेगा।
—मालन पुल एक नजर में
…चिल्लरखाल सिगड्डी कोटद्वार-पाखरो मोटर मार्ग के किलोमीटर 08 पर मोटाढाक के निकट मालन पुल के निर्माण से पूर्व कॉजवे निर्मित था, जो कि वर्ष 1976 से 1980 के मध्य निर्मित किया गया था। बरसात में तेज बहाव के कारण यातायात अवरूद्ध हो जाया करता था। जिससे चिल्लरखाल, सिगड्डी, हल्दूखाता स्थानों का सम्पर्क कोटद्वार से कट जाया करता था।
…. मालन पुल का निर्माण कार्य जनवरी 2008 से प्रारम्भ हुआ व अप्रैल 2010 में पूर्ण हुआ।
… 13 जुलाई 2023 को मालन नदी में आयी भीषण बाढ़ के कारण मालन नदी पर निर्मित 325 मी० स्पान पुल का पियर धंसने के कारण स्लैब संख्या 09 नदी में गिर गई, जिस कारण पुल यातायात हेतु अवरूद्ध हो गया।
… पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थलीय निरीक्षण किया और पुल के सुरक्षात्मक कार्य करवाने के निर्देश दिये।
…. 24 फरवरी 2024 को सुरक्षात्मक कार्य हेतु 26 करोड़ 75 लाख 95 हजार धनराशि की स्वीकृति प्राप्त हुई।
…. 12 अप्रैल 2024 को पुल का पुनर्निर्माण कार्य शुरू हुआ और 15 मई 2025 को पूर्ण कर लिया गया।
… इस कार्य में पुल की नींव परिवर्तन कर सुपरस्ट्रक्चर को यथावत रखने का निर्णय लिया गया। पुल के 12 पियर्स / फाउंडेशन को हटाकर कर पूर्वनिर्मित फाउंडेशन के स्थान पर वेल फाउंडेशन द्वारा नव निर्माण किया गया है। सेतु की 12 स्लैब ठीक अवस्था में थी। इसलिए 800 टन की स्लैब को जैक एंड क्राइब असेंबली का प्रयोग कर लिफ्ट कर अपने स्थान से हटाकर वेल फाउंडेशन तथा पियर का निर्माण किया गया। योजना में 12 पियर का निर्माण कर 12 स्लैब को लिफ्ट तथा पुश कर अपने यथास्थान पर स्थापित किया गया। साथ ही स्लैब सं० 9 जो कि बाढ़ के कारण ध्वस्त हो गयी थी उसका नव निर्माण किया गया।
.. राज्य में इस प्रकार से प्रथम बार इस तकनीकी का प्रयोग करते हुए पूर्व निर्मित स्लैब का प्रयोग कर पुल का नव निर्माण किया गया, जिससे प्रति स्लैब 1.14 करोड़ अर्थात कुल 12 स्लैब के पुर्ननिर्माण हेतु सम्भावित 13 करोड़ की धनराशि की बचत की गयी।
…मालन पुल के एक ओर चिल्लरखाल सिगड्डी से जुड़ा सिडकुल व जशोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र है व दूसरी ओर कोटद्वार मुख्य बाजार है।
… पुल से कोटद्वार भाबर की लाखों जनता लाभान्वित होगी व प्रति दिन औद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों, शिक्षणरत छात्रों, कण्वाश्रम आदि मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों को लाभ होगा।