चमोली( ब्यूरो)। राष्ट्रीय तपेदिक उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सघन 100 दिवसीय टीवी उन्मूलन अभियान के निरीक्षण हेतु केंद्रीय क्षय रोग डिविजन के प्रभारी कंसलटेंट राहुल शर्मा के नेतृत्व में टीम चमोली पहुंची। गुरुवार को केंद्रीय टीम ने जिलाधिकारी संदीप तिवारी से कार्यालय में मुलाकात करते हुए अभियान के बारे में चर्चा की।
टीम के कंसल्टेंट ने बताया कि उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर लंगासू, आयुष्मान आरोग्य मंदिर नंदप्रयाग, उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग एवं जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में स्थित जिला क्षय रोग प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में टीवी हॉस्पिटल में मैन पावर की कमी एवं जन जागरूकता पर जोर दिया जाना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्कूलों में टीबी रोग के जांच एवं जन जागरूकता के लिए स्कूलों में प्रार्थना के समय बच्चों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है। जनपद के सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत में कूड़ा वाहनों में के माध्यम से भी सघन टीबी रोग उन्मूलन अभियान के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निक्षय मित्र बनने के लिए निर्देश भी दिए हैं ताकि वह अधिक से अधिक टीबी रोग के मरीजों को निक्षय मित्र बनकर अपना सहयोग प्रदान करें।
निरीक्षण टीम में डॉ सुयोग कंसलटेंट विश्व स्वास्थ्य संगठन, विवेक पांडे राज्य टीबी प्रकोष्ठ एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिषेक गुप्ता एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस खाती आदि मौजूद रहे।