विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। राजकीय मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस पास आउट करने के बाद चिकित्सको का पीजी ( एमडी, एमएस व डीएनबी) कोर्स व सुपरस्पेशलिस्ट कोर्स मे चयन होने का सिलसिला जारी है। देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजो व प्रतिष्ठित संस्थानो मे श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से बैच 2016 की पासआउट कृर्तिका खंडूडी का आईएमएस बीएचयू वाराणसी मे एनेस्थिसिया एमडी में, 2016 बैच के डॉ. प्रियांशु थपलियाल का निमहंस संस्थान बैंगलोर में एमडी ( मनोचिकित्सा) के लिए चयन हुआ है।
डॉ. दीपक बधानी ने आईएनएसआई एसएस परीक्षा मे प्रथम स्थान प्राप्त कर सुपरस्पेशलिस्ट कोर्स हेतु एम्स मे प्रवेश लिया है। डॉ दीपक रावत ने 47 वी रैक हासिल कर सुपरस्पेशलिस्ट कोर्स गैस्ट्रो मे प्रवेश लिया है। इस तरह इस वर्ष श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से पीजी व सुपरस्पेशलिस्ट कोर्स में प्रवेश लेने वालो की संख्या 55 से ऊपर हो गई है।
देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज व प्रतिष्ठित संस्थानों में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से पास आउट चिकित्सको का पीजी कोर्स व सुपरसपेशलिसट कोर्स मे चयन होने पर सभी चयनित अभ्यर्थियों को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीएमएस रावत ने चिकित्सा शिक्षा परिवार की तरफ से बधाई व शुभकामनाएं दी है।प्राचार्य ने चयनित डॉक्टरों का सम्मान कर आगे के कोर्स के लिए बधाई दी।