विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । उत्तराखंड सरकार में मा. चिकित्सा स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “वृक्ष हमारी धरोहर हैं। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत मंत्री डॉ. रावत ने मेडिकल कॉलेज और बेस अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समग्र स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आपातकालीन कक्ष (इमरजेंसी) में जूनियर डॉक्टर के साथ सीनियर डॉक्टर की भी अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि “किसी भी मरीज को अस्पताल में इलाज के लिए इंतजार या परेशानी का सामना नहीं करना चाहिए। मरीज की जिंदगी सर्वोपरि है।
डॉ. रावत ने अस्पताल परिसर की स्वच्छता व्यवस्था को भी तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, “अस्पताल में प्रवेश करते ही मरीज और तीमारदार को डॉक्टरों की मौजूदगी, साफ-सुथरा वातावरण और समुचित व्यवहार दिखना चाहिए। यह न केवल इलाज का हिस्सा है, बल्कि मरीज की मानसिक स्थिति को भी बेहतर बनाता है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि “अस्पताल की जिम्मेदारी केवल इलाज करना नहीं है, बल्कि मरीज को समुचित सुविधा देकर शीघ्र स्वस्थ बनाना उसका कर्तव्य है।” उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, परीक्षण की सुलभता तथा स्वच्छता सभी पहलुओं पर सप्ताहिक निगरानी रिपोर्ट तैयार की जाए। समीक्षा बैठक में पूर्व प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, नवनियुक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश रावत, डिप्टी एमएस डॉ. दीपा हटवाल उपस्थित रहे।