विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रविवार को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में हुए 52 लाख 70 हजार के हॉस्टल, विभागीय भवन सौन्दर्यीकरण एवं सुरक्षा दीवार के कार्यो का लोकापर्ण किया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में अभी तक 158 विकास कार्य कराये जा चुके है। कहा कि मेडिकल कॉलेज के मरीजों, छात्रों, फैकल्टी, कर्मचारियों के हित में जिन भी कार्यो का प्रस्ताव मिला है, उन पर कार्य पूर्ण रूप से किये गये है। कॉलेज के विकास कार्यो में बजट की कोई कमी आड़े नहीं आयी है।
मेडिकल कॉलेज के सरस्वती माता मंदिर प्रांगण में आयोजित लोकापर्ण कार्य के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में तमाम सुविधाएं दी जा रही है। इसके बाद भी मरीजों की सुविधाओं और अस्पताल की व्यवस्था में कोई भी कार्मिक कोताही करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। यहां तक कि निबंलन की कार्यवाही भी की जा सकती है। यहीं नहीं बायोमेट्रिक हाजरी सुबह, दिन और छुट्टी के समय सतत रूप से चेक करने के निर्देश मेडिकल कॉलेज प्रशासन को दिये। कहा कि चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा, और इसके लिए पढ़ाई की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मरीजों के इलाज की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए और प्रत्येक मरीज को समय पर समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए। डॉ. रावत ने कहा कि बेस चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में ओटी बनाने के साथ ही तमाम सुविधाएं बेहतर की जा रही है। जबकि अब इमरजेंसी में हर एचओडी की रोस्टर के अनुसार डियूटी लगेगी। ताकि मरीजों को हर समय विशेषज्ञ डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रेफर करने वाले डॉक्टर को पहले मरीज का एक पेज का नोट लिखना होगा, यानि रेफर करने का स्पष्ट कारण बताना होगा। कहा कि बेस अस्पताल में नर्सिंग अधिकारियों की पर्याप्त उपलब्धा हो चुकी है अब शीघ्र ही 150 वार्ड ब्यॉय लगने जा रहे है। इससे अस्पतालों में मरीजों की देखभाल और अन्य व्यवस्थाओं में सुधार आएगा। इस मौके पर चिकित्सा निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना, एमएस डॉ. अजय विक्रम सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल, पूर्व कुलपति गढ़वाल विवि प्रो. मनमोहन रौथाण, डॉ. बीपी नैथानी, व्यापार सभा जिलाध्यक्ष बासुदेव कंडारी, गणेश भट्ट, पुष्कर चौहान सहित मेडिकल कॉलेज के फैकल्टी, कर्मचारी मौजूद थे।