उत्तरकाशी(ब्यूरो) । समाज मे अग्नि दुर्घटनाओं के प्रति जागरुकता बढाने के उदेश्य से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया उत्तरकाशी के निर्देशन में चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में फायर स्टेशन बड़कोट की टीम द्वारा आज 9 सितम्बर 2025 को राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट में छात्राओं व अध्यापक गणों को अग्नि दुर्घटनाओं की व्यापक जानकारी देते हुये रोकथाम एवं आग से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई। सभी को कृतिम आग लगाकर प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन की जानकारी मॉक ड्रिल के माध्यम से दी गई, छात्राओं को फायर यूनिट द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के साथ-साथ अपने आप को अग्नि से कैसे सुरक्षित रख सकते हैं के बारे में डेमो देकर जागरुक किया गया। सभी को हेल्पलाईन नम्बर की जानकारी देते हुये किसी भी अग्नि दुर्घटना के दौरान तुरन्त 112 पर कॉल कर सूचना देने की हिदायत दी गयी।