विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा यातायात के प्रभावी नियंत्रण हेतु शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्व सघन चैकिंग अभियान चलाते हुयें उनके विरुद्व वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया इसी क्रम में श्री अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर एवं जयपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नैतृत्व में चैकिंग अभियान चलाया गया, दौराने चैकिंग हेमवन्ती नन्दन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर गेट के पास वाहन सं0 UK 07 PA 4176 (रोड़बैज बस) के चालक को खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुये पाया गया।
वाहन को रोका गया एवं शराब के सेवन होने की आंशका होने के दृष्टिगत चालक का एल्कोमीटर से चैक किया गया तो रीडिंग 378mg/100 ML पायी गयी। चालक/अभियुक्त परशुराम बड़ोला पुत्र श्री नागेन्द्र बड़ोला निवासी बगर कुनाग कुंज्खाल थाना सतपुली जिला पौड़ी गढ़वाल द्वारा शराब के नशे में धुत होकर रोड़वैज बस चलाने पर रोडबैज बस को तत्काल सीज कर अभियुक्त चालक परशुराम बड़ोला को गिरफ्तार किया गया।