रुद्रप्रयाग(ब्यूरो)। केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि में विद्यालय की स्थापना वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन एवं छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य व्यक्ति को अंधेरे से उजाले की ओर ले जाना होता है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा समय-समय पर केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि का निरीक्षण किया जाता है। उन्होंने नालंदा व तक्षशिला जैसी शिक्षा की परिपाटी को चरितार्थ करने के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कहा कि छात्र-छात्राओं को उनकी योग्यता व रूचि के अनुसार निरंतर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ताकि वो बड़ा मुकाम हासिल कर सकें।
केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि की प्राचार्य अदिति नेगी ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए विद्यालय प्रबंधन पूरे मनोयोग से लगनशील है। उन्होंने कहा कि भारत का स्वर्ण गौरव केंद्रीय विद्यालय लाएगा, तक्षशिला और नालंदा का इतिहास लौटकर आएगा थीम पर बच्चों की शिक्षा सहित समुचित विकास परक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम में डाॅ. जितेंद्र सिंह, अनीश जोशी, गुंजन शर्मा, टीपी भट्ट आदि सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।