विजय बहुगुणा
जखोली(ब्यूरो)। विकासखण्ड जखोली के विद्यालयों में स्वर्गीय इन्द्रमणि बडोनी की जयंती लोक संस्कृति दिवस के रूप में धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय इंद्रमणी बडोनी को नमन किया गया। ब्लाक के नागेन्द्र इंका बजीरा में छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों व वाद्य यंत्रों की थाप पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रतनमणी काला ने स्वर्गीय बडोनी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय में पारम्परिक वाद्य यंत्रों ढोल दमाऊ की थाप पर छात्र छात्राओं ने पारम्परिक नृत्य कर लोक संस्कृति के संरक्षण को आगे आने का आह्वान किया है। कार्यक्रम में प्रबंधक भगत सिंह पुण्डीर ने छात्र छात्राओं के साथ ही युवा पीढ़ी से अपने लोक संस्कृति को जीवित रखने के लिए आगे आने की अपील की है। इस अवसर पर प्रधान दिनेश चौहान,उप प्रधान दिनेश राणा, कार्यक्रम अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी, पूर्व प्रबंधक सुग्रीव राणा,शंकर सिंह पुण्डीर,बलवीर सिंह राणा,दिलवरी लाल,सीता देवी,पूर्णी देवीशिक्षक बीरेंद्र सिंह राणा,राजेन्द्र सिंह राणा,रश्मि नेगी,भरत सिंह चौहान, प्रीति बिष्ट,गौतम भट्ट,अनिल कुमार स्नेही,उत्तमा,ज्योति,योगेश उनियाल,देवेंद्र सिंह चौहान,सतीश राणा,विजय सिंह,विजयलक्ष्मी,हर्ष लाल,मकान लाल सहित अभिभावक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कुमारी संजना व कुमारी सलोनी ने संयुक्त रूप से किया है।