पौड़ी गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल थानाध्यक्ष यमकेश्वर को टीम गठित कर गुमशुदा को सकुशल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं कुशल सुरागरसी पतारसी कर नाबालिग अपहृता को सूचना प्राप्त होने के चंद घंटों के भीतर शुक्रवार को भानियावाला से सकुशल बरामद किया गया। दौराने विवेचना प्रकाश में आया कि नाबालिग अपहृता को यमकेश्वर क्षेत्र के विजय कुमार द्वारा बहला फुसला कर अपने पास भानियावाला किराए के मकान में बुलाया व अभियुक्त द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियोग उपरोक्त में धारा-376 भादवि0 व 3/4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी कर घटना में संलिप्त अभियुक्त विजय कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया।