कोटद्वार। नजीबाबाद रोड स्थित कौड़िया से कमेटी के नाम पर लोगों का करोड़ों रुपए लेकर फरार हुए कमेटी संचालक एवं कपड़ा व्यापारी एसडीएम ने पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। कपड़ा व्यापारी क्षेत्र के करीब 37 पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को भी लाखों चूना लगा गया है। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेंद्रपाल सिंह रावत के नेतृत्व में पीड़ित पूर्व सैनिकों ने बुधवार को तहसील पहुंचकर मामले में एसडीएम सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन सौंपा है।
एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने मामले में कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पूर्व सैनिकों की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि नजीबाबाद रोड निवासी कपड़ा व्यापारी मनोज कंसल उर्फ सोनू से जान पहचान होने के कारण उन्होंने उसे व्यापार के लिए पैसे उधार दिए थे, लेकिन काफी समय व्यतीत होने के बाद भी उक्त व्यापारी ने उन्हें पैसे वापस नहीं लौटाए हैं। ज्ञापन में उन्होंने आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में विक्रम सिंह, हुकुम सिंह, जसपाल सिंह, गब्बर सिंह, भूपेंद्र सिंह, दरबान सिंह, हरेंद्र सिंह, दीपक बिष्ट, जसपाल भंडारी, शरीफ अहमद, सुशीला, प्रभा, उषा, मुन्नी देवी, सुमन, भावना, आकाश, शीतल, कैलाश, रचना, सोहन आदि शामिल हैं। गौरतलब है कि आरोपी कपड़ा व्यापारी मनोज उर्फ सोनू के खिलाफ मौहल्ला सराय नगीना उप्र निवासी सुनील ने भी कोटद्वार कोतवाली में एक सप्ताह पूर्व कमेटी के डेढ़ करोड़ रुपए लेकर फरार होने की तहरीर दी है।