विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। राष्ट्रीय मेडिकोज़ ऑर्गनाइज़ेशन (एनएमओ) के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर, उत्तराखंड की इकाई द्वारा 6 जनवरी 2025 (सोमवार) को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, श्रीकोट गंगानाली, पौड़ी गढ़वाल में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया गया।
यह आयोजन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सी.एम.एस. रावत और एचएनबी बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय विक्रम सिंह के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। स्वास्थ्य शिविर का समन्वय डॉ. अमन भारद्वाज द्वारा किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का परामर्श और इलाज करने के लिए जनरल फिजिशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, नेत्र चिकित्सक और एमबीबीएस छात्रों ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर में डॉ. अनिल कुमार, डॉ. अमन भारद्वाज, डॉ. शुभम बांगवाल, डॉ. अशुतोष मिश्रा, डॉ. देवेश ममगाईन , डॉ. नीलेश सहारण और अमर्त्य बराटवाल सहित कई चिकित्सकों ने योगदान दिया। इसके अलावा, एमबीबीएस छात्र प्रियंशी, प्रत्याक्ष , वर्तिका , यश , सृष्टि, प्रियंका, सलोनी, उत्कर्ष, परमिंदर, श्रेया, बोरिस और संजय ने भी शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान लगभग 300 मरीजों का परीक्षण और परामर्श किया गया। इसमें नेत्र जांच, दंत परामर्श, सामान्य रोगों की जांच और आवश्यक दवाइयों का वितरण शामिल था। मरीजों को स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित जानकारी भी प्रदान की गई। साथ ही, नीट काउंसलिंग डॉ अमन भारद्वाज द्वारा भी की गई, जो छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी रही।
इस सफल आयोजन के लिए सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्राचार्य श्री भीम राज सिंह बिष्ट को उनके सहयोग और स्थान उपलब्ध कराने हेतु विशेष धन्यवाद दिया गया।
शिविर के आयोजन के दौरान विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का कैंप भी चल रहा था, जिससे शिविर में विशेष उत्साह और सहभागिता का वातावरण बना।
इस स्वास्थ्य शिविर ने स्थानीय समुदाय में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जरूरतमंदों को आवश्यक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एनएमओ श्रीनगर की यह पहल समाज में स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास साबित हुई।