विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो) । अलकनंदा तट पर बसे श्रीनगर शहर के लिए बड़ी खुशखबरी है, बैकुंठ चतुर्दशी मेले के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा की गई महत्वपूर्ण घोषणा अब धरातल पर उतरने लगी है। मुख्यमंत्री की ओर से नगर निगम श्रीनगर को “सोलर सिटी” के रूप में विकसित करने संबंधी घोषणा के क्रियान्वयन हेतु आदेश जारी कर दिया गया है। इस निर्णय के बाद श्रीनगर को ऊर्जा आत्मनिर्भर शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में नई उम्मीदें जाग उठी हैं।
नगर निगम श्रीनगर की महापौर आरती भंडारी ने मुख्यमंत्री धामी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय पूरे शहर के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। उन्होंने कहा:
“मैं माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का हृदय से धन्यवाद करती हूँ। बैकुंठ चतुर्दशी मेले के दौरान श्रीनगर को ‘सोलर सिटी’ बनाने की जो घोषणा उन्होंने की थी, उसके क्रियान्वयन हेतु आदेश जारी होना हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। जल्द ही नगर निगम श्रीनगर को पूर्ण रूप से सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। मेयर भंडारी ने कहा कि सोलर सिटी परियोजना न सिर्फ बिजली बिलों में कमी लाएगी, बल्कि शहर को पर्यावरणीय दृष्टि से भी सुरक्षित और उन्नत बनाएगी।”
महापौर भंडारी ने आगे कहा कि सोलर सिटी परियोजना से शहर की बिजली जरूरतों में कमी आएगी, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और श्रीनगर एक मॉडल नगर के रूप में उभरेगा।
नगर निगम प्रशासन ने भी परियोजना से जुड़े प्रारंभिक कार्यों की तैयारी शुरू कर दी है। आने वाले समय में सार्वजनिक भवनों, स्ट्रीट लाइटों, पार्कों और नगर निगम की विभिन्न सेवाओं में सौर ऊर्जा का व्यापक उपयोग किए जाने की योजना है।
शहरवासियों में भी इस निर्णय को लेकर उत्साह का माहौल है, और सभी इसे श्रीनगर के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम मान रहे हैं।