श्रीनगर गढ़वाल। आज हे0का0 100 CP राजेन्द्र शाह व कानि0 377 CP मुकेश आर्या गस्त के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति श्रीनगर नगर निगम तिराहा पर खडा होकर आने जाने वाली महिलाओ को अश्लील इशारे कर रहा है व अश्लील बाते बोल रहा है।
जिससे आने जाने वाले लोगो को असुविधा हो रही है एवं महिलाए परेशान हो रही है सूचना सही पाये जाने पर व्यक्ति नीरज कुमार पुत्र वीरन साह उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 5 (पांच) आलम नगर पूर्वी पंचायत थाना आलम नगर जिला मधेपुरा बिहार जो श्रीनगर मे मजदूरी का कार्य करता है को धारा 294 भादवि में गिरफ्तार कर न्यायिक हिसासत में भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्त नीरज कुमार पुत्र वीरन साह उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 5 (पांच) आलम नगर पूर्वी पंचायत थाना आलम नगर जिला मधेपुरा बिहार ।पुलिस टीम में हे0का0100 राजेन्द्र सिह, कानि0 377 मुकेश आर्या मौजूद थे।