विजय बहुगुणा
श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। श्रीनगर नगर निगम के भाजपा से मेयर प्रत्याशी श्रीमती आशा उपाध्याय ने आज प्रथम दिन नगर निगम के प्रथम वार्ड में मां धारी देवी के दर्शन करने के बाद छेत्र में मतदाताओं से कमल के चुनाव निशान पर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की उनके साथ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन चंद्र मैठाणी एवं वार्ड नंबर 1 के प्रत्याशी राजेंद्र नेगी, सुधीर जोशी ,आनंद भंडारी , रितांशु कंडारी , आदि लोग मौजूद रहे आशा उपाध्याय ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहा कि मा धारी देवी के आशीर्वाद से ही आज हमने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है और मां धारी देवी का आशीर्वाद रहेगा तो स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जी के साथ मिलकर नगर निगम मेयर के रूप में क्षेत्र का विकास किया जाएगा विपिन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन चंद्र मैठाणी ने भी सभी से भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की ।