रुद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” चलाया जा रहा है। जिसके तहत श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर आये श्रद्धालुगणों की हर सम्भव सहायता पुलिस के स्तर से की जा रही है, इसी के तहत आज केदारनाथ धाम यात्रा पर आये श्रद्धालु गोविन्द निवासी महेन्द्रगढ़, हरियाणा जिनका बैग कहीं गुम हो गया था, जिसमें बीस हजार रुपये थे। उनके द्वारा मन्दिर परिसर में ड्यूटी पर नियुक्त महिला आरक्षी सुमन तथा महिला आरक्षी पूनम को आकर इसकी सूचना दी कि उनका बैग कहीं गुम हो गया है। महिला आरक्षियों ने अनाउंसमेंट कराकर, खोया पाया केन्द्रों से सम्पर्क कर तथा आपसी समन्वय बनाकर अपने अथक प्रयासों से श्रद्धालु का बैग ढूंढकर वापस लौटाया गया है। अपना बैग सकुशल वापस पाकर श्रद्धालु ने जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट किया गया है।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” लोगों की मदद करने में सार्थक सिद्ध हो रहा है।