रुद्रप्रयाग(ब्यूरो)। एनआरएलएम स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) रुद्रप्रयाग द्वारा आयोजित 6 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का समापन हो गया है। प्रशिक्षण की शुरुआत 01 अगस्त को की गई थी।
आरसेटी के निदेशक किशन रावत एवं वीडियो हेमन्त त्रिपाठी द्वारा प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया था। समापन के अवसर पर लीड बैंक अधिकारी चतर सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षणार्थियों ने अच्छी रूचि दिखाई तथा बिजनेस से जुड़ी कई अहम जानकारियां हासिल की इसके साथ ही उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को एमएसवाई, पीएफएमई, पीएमईजीपी, होमस्टे, फूड प्रोसेसिंग, पॉली हाउस सहित कई महत्वपूर्ण बैकिंग ऋण, बीमा आदि की जानकारी दी।
आरसेटी के प्रशिक्षक वीरेन्द्र बर्त्वाल द्वारा उद्यमिता विकास, मार्केट सर्वे, प्रभावी संचार, व्यवसाय कार्ययोजना तैयार करना सिखाया गया इसके साथ ही उन्होंने उद्यमिता विकास सहित बाजार सर्वेक्षण, व्यवसाय पहचान अवसर, जोखिम प्रबन्धन, व्यवसाय कार्ययोजना बनाने आदि की जानकारियां दी।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला अग्रणी बैक प्रबंधक द्वारा सफल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों शुभकामनायें देते हुए स्वरोजगार एवं स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
इस अवसर पर बिलोचना देवी, निर्मला गैरोला, सफल उद्यमी प्रमोद राणा सहित प्रशिक्षण ले रही अनीता देवी, ममता देवी, सुमन देवी, आरती देवी, प्रेमा देवी, मंजू देवी, बीना देवी, कविता देवी, गणेशी देवी, राजमती देवी आदि प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।