श्रीनगर गढ़वाल(ब्यूरो)। राजकीय मेडिकल कॉलेज के वार्षिक कॉलेज उत्सव (ZEAL) जील – 2024 के तहत गायन एवं नृत्य की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए खुद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने गढवाली व हिन्दी के शानदार गीतों की प्रस्तुतियां देकर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा माहौल गुंजायमान हो गया। जबकि संकाय सदस्यों ने विभिन्न गीतों में डांस की बेहतर झलकिया पेश कर छात्र-छात्राओं को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। वार्षिकोत्सव में छात्रों एवं संकाय सदस्यों की एक के बाद एक गीतों की प्रस्तुतियों ने खूब समा बांधा और कार्यक्रम पर चार चांद लगा दिये।
मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित गायन और नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि उत्तराखंड के प्रसिद्ध साहित्यकार व सोशल साईस्टिंसट डॉ. अरूण कुकसाल ने प्रदेश के पहले मेडिकल कॉलेज में लगातार शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में छात्रों की बेहतर सभागिता पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव छात्रों का ही उत्सव है। जिसमें छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलता है। उन्होंने कहा कि आप एक अच्छा चिकित्सक बनिये ये मेरी शुभकामनाऐ है, पर उससे पहले अच्छा इन्सान बनेगे तो जीवन धन्य हो जायेगा। उन्होंने सफलता एव खुशी के अन्तर को समझने की जरूर कोशिश करियेगा। डा. कुकसाल ने कार्यक्रम में निमन्त्रण हेतु कॉलेज प्रशासन का आभार वक्त करते हुए छात्रों को उत्सव की बधाईयां दी। कार्यक्रम के दौरान डॉ. कुकसाल ने स्वरचित ’परियों के देश खैट पर्वत में’ पुस्तक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत को भेंट की। जिसके बाद एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने हिंदी, पंजाबी, कुमाऊंनी और गढ़वाली सहित फिल्मी गानों में शानदार डांस एवं गानों की प्रस्तुतियां दी। जबकि प्राचार्य सहित डॉ. नवज्योति बोरा, डॉ. दीपा हटवाल, डॉ. पवन बट्ट, डॉ. सुनीता पंडिता, डॉ. लक्ष्मण ने गीतों की प्रस्तुतियां दी। जबकि डा. तृप्ति श्रीवास्वत ने डांस की शानदार प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया। कार्यक्रम में गायन और डांस में डॉ. नवज्योति बोरा, डॉ. दीपा हटवाल, डॉ. निरंजन गुंजन, डॉ. पवन बट्ट, डॉ. लक्ष्मण, डॉ. सुनीता तथा डांस में डॉ. तृत्पि श्रीवास्तव, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. सुनील, डॉ. प्रतिक्षा पाठक, डॉ. शिबा राणा, डॉ. अर्चना भट्ट ने निर्णायक की भूमिका निभाई। विजेताओं के नाम कार्यक्रम के समापन अवसर पर शनिवार को घोषित करते हुए सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर गंगानाली श्रीकोट के पूर्व सभासद व समाज- सेवी विभोर बहुगुणा सहित मेडिकल कॉलेज की आयोजन कमेटी के संकाय सदस्य एवं छात्र व कर्मी मौजूद रहे।